IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में रोमांच चरम पर, भारत को 7 विकेट की दरकार

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का पांचवां दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। एजबेस्टन मैदान पर टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए अब सिर्फ 7 विकेट चाहिए, जबकि इंग्लैंड को इतिहास रचने के लिए 536 रन बनाने हैं।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन बना लिए थे। क्रीज पर ओली पोप 24 और हैरी ब्रुक 15 रन बनाकर मौजूद हैं। हालांकि इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी टीम के लिए संभव नहीं रहा। अब तक पांचवें दिन सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 404 रन का रहा है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था।
एजबेस्टन की पिच अब गेंदबाजों को मदद कर रही है। पांचवें दिन की चौथी पारी में बल्लेबाजी करना और भी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास मैच खत्म करने का बेहतरीन मौका है। लेकिन अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज टिके रहे और भारतीय गेंदबाज 7 विकेट नहीं निकाल सके, तो मुकाबला ड्रॉ की ओर जा सकता है।
इस मैच में एक और बहस कप्तान शुभमन गिल के पारी घोषित करने के फैसले को लेकर है। चौथे दिन कई जानकारों का मानना था कि टीम इंडिया को पंत के आउट होते ही पारी घोषित कर देनी चाहिए थी। ऐसा करने से भारत को अधिक ओवर मिल सकते थे, जिससे और विकेट लिए जा सकते थे।