Chhattisgarh
BREAKING : आज पूर्व केंद्रीय मंत्री का छग दौरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण की मतदान तैयारियों में जुट गई हैं। धुआंधार प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का फिर से दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरें पर है।
बता दें कि आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर रायपुर के धरसींवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं खरोरा में भी प्रचार प्रसार के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।