आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर विभाग की छापेमारी, तीसरे दिन भी जांच जारी

रायबरेली। जिले के लालगंज स्थित आनंदा डेयरी प्लांट में आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। आयकर और जीएसटी चोरी की आशंका को लेकर की जा रही इस कार्रवाई से डेयरी प्लांट में हड़कंप मचा हुआ है। जांच के दौरान विभाग की टीम ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा और दिल्ली पंजीकरण नंबर की गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम डेयरी प्लांट पहुंची और पहुंचते ही मुख्य गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को एक स्थान पर बैठाया गया। टीम ने प्लांट के भीतर मौजूद फाइलों, कंप्यूटरों और मोबाइल फोन को जब्त कर गहन जांच शुरू की।
छापेमारी के दौरान प्लांट के अंदर और बाहर आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। आयकर अधिकारी वित्तीय दस्तावेजों, खातों और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रहे हैं। कंप्यूटर में संग्रहित डेटा की भी गहन पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



