छत्तीसगढ़ के इस जिले में 2 गुटों में गैंगवार में हुई युवक की हत्या, 10 लड़कों ने चाकुओं से किया हमला
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में रविवार देर रात दो गुटों में झड़प हो गई। 10 से ज्यादा लड़कों ने एक युवक पर हमला कर उसे चाकुओं से गोद दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर और अस्पताल में तैनात है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही युवकों के बीच आपस में विवाद हुआ था। इसकी रिपोर्ट भी मनेंद्रगढ़ कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
पहले हुए विवाद को लेकर हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि, मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा में बिजली दफ्तर के पास रात करीब 10.30 बजे मयूर जसूजा (19) अपने 5 अन्य साथियों के साथ बैठा था। इस बीच बदन सिंह मोहल्ले के 10 युवक हथियारों से लैस होकर पहुंच गए। युवकों के दोनों गुटों के बीच दो दिनों पहले हुई मारपीट को लेकर विवाद होने लगा। आरोप है कि इस दौरान रवि यादव सहित अन्य युवकों ने मयूर जसूजा पर हमला कर दिया।