जमीन और पैसों के विवाद में बेटे ने की माता-पिता की हत्या, शवों के टुकड़े कर नदियों में फेंके

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने जमीन और पैसों के विवाद में अपने ही माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने वारदात का खुलासा किया, जिसे सुनकर अधिकारी भी स्तब्ध रह गए।
घटना अहमदपुर गांव की है। पुलिस के अनुसार आरोपी अंबेश का अपने पिता श्याम बहादुर और मां बबिता से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। अंबेश ने कोलकाता में विवाह किया था और पत्नी द्वारा मेंटेनेंस की मांग के चलते वह माता-पिता से लगातार पैसे मांग रहा था। इनकार करने पर उसने लोहे के रॉड से दोनों पर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, पिता ने जब फोन से मदद मांगने की कोशिश की तो आरोपी ने दोबारा वार किया और बाद में रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने बेसमेंट से आरी लाकर मां के शव को टुकड़ों में काट दिया।
हत्या के बाद आरोपी ने खून के निशान मिटाने के लिए घर में पड़े कपड़ों से फर्श साफ किया। दोनों शवों के हिस्से कर उन्हें सीमेंट की बोरियों में भरा गया। इसके बाद अंबेश ने कार की डिक्की में बोरियां रखकर करीब सात किलोमीटर दूर बेलाव पुल से गोमती नदी में फेंक दिया। एक हिस्सा अलग रह जाने पर उसे वाराणसी की ओर जाते समय सई नदी में बहा दिया।
घटना के बाद आरोपी ने अपनी बहन को गुमराह करते हुए माता-पिता के कहीं चले जाने की बात कही। बहन वंदना ने 13 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 15 दिसंबर को अंबेश को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूल कर लिया।
एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल का सीन रीक्रिएशन कराया गया है। गोताखोरों की मदद से पिता के शव का एक हिस्सा बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य अंगों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।



