खबर का असर : आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई, सरकारी राजस्व की चोरी करने वाले सुपरवाइजर पर गिरी गाज, किया गया ब्लैक लिस्ट…

रायपुर। एक बार फिर nationupdate.in के खबर का असर हुआ है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से nationupdate.in की टीम को सूचना मिल रही थी कि गंज शराब दुकान का सुपरवाइजर गोविंद चंद्राकर अपने कुछ साथियों की मिलीभगत से शराब की ओवर रेटिंग करा कर अपना जेब गर्म करने के साथ ही सरकारी राजस्व की चोरी कर रहा था। जिसकी जांच पड़ताल के बाद nationupdate.in ने इस खबर को प्रमुखता से दिखा कर विभागीय अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। जिसके बाद आबकारी विभाग के तरफ से बड़ी कार्यवाई करते हुए रायपुर के गंज शराब भट्टी के सुपरवाइजर गोविंद, गजानंद, शेख़ जमील और बादल को ब्लैकलिस्टेड किया। बता दें कि इन पर आरोप है कि शराब भट्ठी के बाहर जमील और गजानंद के द्वारा अवैध रूप से ओवर रेट में शराब बिकवाकर सरकार के राजस्व की चोरी कर रहे थे। शिकायत पर आबकारी विभाग ने जांच उपरांत बड़ी कार्रवाई की है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ जमील और गजानंद आबकारी धराओ में जेल जा चुके है और गंज थाने में निगरानी बदमाश के रूप में दर्ज है। दोनों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नेताओ और पुलिस थाने की पेट्रोलिंग वाहन के कुछ तथाकथित लोगो का संरक्षण मिल रहा था।
बता दें कि गोविंद प्राईवेट ठेका कंपनी BIS का ठेका मज़दूर के रूप में काम कर रहा था। सरकारी शराब भट्ठी से शराब बाहर लाकर ओवर रेट में सुपरवाइज़र गोविंद अपने दो कोचियो जमील और गजानंद समेत बादल से अवैध रूप से शराब बिकवाते थे। बादल नामक कोचिए को 2 दिन पूर्व आबकारी दस्ते ने भट्टी के बाहर शराब बेचते हुए रंगें हाथ गिरफ्तार किया था।