गंज मंडी में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज मंडी इलाके में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3.40 लाख रुपये नकद, 42.840 बल्क लीटर देसी शराब, दो मोबाइल फोन और एक एक्टिवा वाहन जब्त किया गया है।
मामला गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस अवैध कारोबार में दर्जनों तस्कर शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम उजागर किए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और यह भी जांच की जा रही है कि शराब की आपूर्ति कहां से की जा रही थी।
पुलिस को गंज मंडी इलाके में अवैध रूप से देसी शराब बिक्री की सूचना लगभग एक महीने पहले मिली थी। जांच के बाद बुधवार 14 जनवरी को दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश साहू 29 वर्ष और गोपाल दास मानिकपुरी 37 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने संगठित सिंडिकेट के बारे में जानकारी दी है। पुलिस मास्टरमाइंड और अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि गंज मंडी में अवैध शराब बिक्री का खुलासा पहले दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में हुआ था। खबर प्रकाशित होने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन चोरी छिपे कारोबार जारी रखे हुए थे। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सरकारी शराब की आपूर्ति किन लोगों द्वारा की जा रही थी और तस्करों को किसका संरक्षण प्राप्त था। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़ी कार्रवाई की जाएगी।



