हुस्न के फैन्स भी हुए कायल, छोटी ड्रेस पहनकर श्रद्धा आर्या ने दिखाई हद पार
श्रद्धा आर्य तस्वीरें: जब श्रद्धा आर्या ने छोटी मिनी ड्रेस में अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर कीं तो फैंस की भी हालत खराब हो गई। इस ड्रेस में हसीना इतनी हॉट लग रही थीं कि उनके इस लुक पर फैंस भी मर गए। आप इस तरह की ड्रेस को कॉकटेल पार्टी या अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर भी पहन सकती हैं।
टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ उर्फ श्रद्धा आर्या हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं. उनकी हर हरकत कहर ढा रही है. इस महिला को न केवल एथनिक कपड़ों से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस तक सब कुछ पहनना पसंद है, बल्कि यह भी जानती है कि अपने ऊपर पर्सनल एक्सपेरिमेंट कैसे करना है। यही वजह है कि उनके पास मिनी ड्रेसेस की भरमार है जिसमें उनका लुक कभी बोरिंग नहीं लगता। उनका फैशन सेंस ऐसा है जिसे देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. खास बात यह है कि हसीना अपने हर अवतार में लाइमलाइट बटोरने में कामयाब हो जाती हैं। हम भी आपके लिए लाए हैं उनका ऐसा ही लुक, जिसे देखकर आप भी अपना दिल खो बैठेंगे.
जब मिनी ड्रेस में नजर आईं श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैशनेबल तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हम उनके एक ऐसे ही लुक की एक झलक लेकर आए हैं, जिसमें वह मिनी ड्रेस पहने नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों में हसीना इन फोटोज में कमाल के पोज देती नजर आ रही हैं. वह स्काई ब्लू आउटफिट में पूल के किनारे घास में बैठी नजर आईं, जहां उनका नैचुरल मेकअप लुक स्टनिंग लग रहा था।
टाई-अप डिटेल ने बढ़ा दिया हॉटनेस लेवल
हसीना के इस ब्लू कलर के आउटफिट का फैब्रिक ऐसा था, जिसकी एक अलग ही चमक थी. धूप में उनकी ड्रेस झिलमिलाती नजर आई। इस मिनी लेंथ ड्रेस में टाई-अप डिटेल था जो उनके लुक में ओम्फ फैक्टर जोड़ रहा था। वहीं इस आउटफिट में डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन हॉटनेस का टच दे रही थी, जिस पर मैचिंग लेस जोड़ा हुआ था. ड्रेस में बस्ट एरिया के नीचे से लेकर कमर तक बॉडी हगिंग पैटर्न दिया गया था, जिसमें वह अपने सुडौल फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं।
फ्लॉन्ट किए ऐसे टोंड लेग्स
श्रद्धा की इस ड्रेस को हेमलाइन पर फज-फ्री रखा गया था, जो स्टाइल के साथ कंफर्ट देने में भी पीछे नहीं है। इस मिनी आउटफिट में हसीना अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इस लुक में श्रद्धा ने किलर पोज के साथ अपनी तस्वीरों में चार चांद लगा दिए थे। तेज धूप में रिलैक्स करती हुई ये लड़की इस लुक में बेहद हॉट लग रही थी.
आप भी ले जा सकते हैं
जिस तरह इस ड्रेस के साथ श्रद्धा ने मिनिमल मेकअप किया था, उसी तरह आप भी ऐसे लुक्स के साथ लाइट टचअप कर सकती हैं। इसे आप अपने साइज के हिसाब से खरीद सकते हैं। नाइट आउट के लिए यह बहुत अच्छा है। इसे पहनकर आप किसी दोस्त के साथ डिस्को या किसी पार्टी में जा सकते हैं। इस तरह की मिनी ड्रेस को हाई हील्स के साथ पेयर करें, जो आपको परफेक्ट लुक देगी।