पति की करतूत: गर्भवती पत्नी को बाइक से बांध कर घसीटता रहा गलियों में और फिर…

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि यहां एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को बाइक से बांधकर गली गली घसीटा है। बताया जा रहा है कि महिला 8 महीने की गर्भवती है। फिलहाल इस घटना से घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव घुंघचाई का है, जहां एक शराबी पति अपनी गर्भवती पत्नी को बाइक से बांध कर घसीट कर ले गया, जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव घुंघचाई के रहने बाले वेशपाल ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहन सुमन अपने पति रामगोपाल के साथ इसी गांव में कुछ दूरी पर रहती है। शनिवार को दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। जिससे नाराज रामगोपाल ने सुमन को मारा पीटा और जान से मारने की नियत से मोटरसाइकिल से बांध कर घसीटा।
बता दें कि भाई की शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी पति राम गोपाल को हिरासत में ले लिया। वहीं थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पति नशे में था और उसने अपने कृत्य को माना भी। फिलहाल पीड़ित खुद अपनी आप बीती सुना रही है। अस्पताल में एडमिट सुमन ने बताया कि पति ने हंसी-हंसी में हाथ बाइक से बांध दिए और गली-गली घसीटा। मैंने समझा मेरे साथ मजाक कर रहा है, लेकिन एकदम उसने मोटरसाइकिल चला दी। मुझे बहुत चोट आई है और दर्द हो रहा है।