सैकड़ों गाय वायरस की चपेट में,पशु बाजार पर लगी रोक…
बालोद : बालोद जिले में पिछले 5 दिनों में 250 से अधिक गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद से पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने इन गायों के सैंपल रायपुर लैब में जांच के लिए भेजे हैं। पशुपालन विभाग को अब रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि लंपी वायरस की पुष्टि हो सके। पशुपालन विभाग ने ऐसे मवोशियों की पहचान करनी शुरू कर दी है, जो बीमार हैं और जिनके लक्षण लंपी वायरस से होने वाले संक्रमण की तरह हैं। जिला पशुपालन अधिकारी डीके सहारे ने कहा कि दीपक डेयरी और वीरेंद्र डेयरी दोनों में मिलाकर ढाई सौ से ज्यादा गायें बीमार हैं।
उन्होंने बताया कि बालोद जिले में लंपी वायरस के टीके की मांग की जा रही है और अब तक 40 हजार पशुओं को वैक्सीन लगाई गई है। युद्धस्तर पर इस वायरस से निपटने की तैयारी की जा रही है। पशुपालन विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमने पहले से ही टीकाकरण को प्राथमिकता दी है, इसी वजह से बालोद जिले में इसका फैलाव कम देखने को मिल रहा है। जिले के बालोद, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा और गुरूर ब्लॉक में कई मवेशियों के बीमार होने की बात पशुपालन विभाग ने की थी। इधर जिले में संक्रमण के डर से ग्राम करहीभदर, खेरथा पशु बाजार में रोक लगा दी गई है।