तनाव के बीच मानवीय कदम: भारत ने पाक विमान के लिए हवाई मार्ग खोला

नई दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान को मानवीय आधार पर भारतीय हवाई क्षेत्र से ओवरफ्लाइट की अनुमति दी है। सरकार के अनुसार पाकिस्तान ने 1 दिसंबर को भारतीय एयरस्पेस से उड़ान भरने की अनुमति मांगी थी, जिसका उद्देश्य श्रीलंका के लिए मानवीय सहायता पहुंचाना बताया गया। भारत ने इस अनुरोध को तेजी से प्रक्रिया में लेते हुए सोमवार शाम 5.30 बजे आधिकारिक चैनलों के माध्यम से अनुमति प्रदान कर दी। इसकी सूचना पाकिस्तान सरकार को दे दी गई।
ओवरफ्लाइट वह स्थिति होती है जब कोई विदेशी विमान किसी देश के हवाई क्षेत्र से गुजरता है, लेकिन वहां उतरता नहीं है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया और प्रतिक्रिया में भारत ने भी यही कदम उठाया था।
इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया की ओर से दावा किया गया कि भारत ने उनके विमान को ओवरफ्लाइट की इजाजत से इनकार कर दिया है। इस पर भारतीय अधिकारियों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है। अधिकारियों ने बताया कि भारत ने अनुमति मानवता के आधार पर दी है, जबकि पाकिस्तान अभी भी भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद रखे हुए है।
भारत का यह निर्णय मानवीय सहायता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया कदम बताया जा रहा है।



