कटघोरा-अंबिकापुर हाइवे पर तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर शनिवार रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। रात करीब 11 से 12 बजे के बीच तानाखार क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में हुई, जहां हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो को गंभीर चोटें आईं।
हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 112 की मदद से घायलों को तत्काल कटघोरा अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पिकअप वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की जा रही है और घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है।