BijapurChhattisgarh
		
	
	
BREAKING : लाल आतंक को बड़ा झटका, 8-8 लाख के ईनामी सहित 3 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर : विश्व आदिवासी दिवस पर लगा लाल आतंक को बड़ा झटका लगा है, जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं सी आर पी एफ के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से और सरकार की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर आठ लाख के इनामी नक्सली समेत 03 माओवादियों पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
 
				 
					


