छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: 9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, शिवनाथ नदी उफान पर, बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों—बलरामपुर, बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर—में अचानक बाढ़ की आशंका जताते हुए अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है।
अलर्ट की स्थिति:
- ऑरेंज अलर्ट: दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, महासमुंद, गरियाबंद समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
- यलो अलर्ट: रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम सहित 13 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना।
- अगले 3 घंटे का अलर्ट: कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर समेत 21 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, जबकि रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, जशपुर समेत 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी।
शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ा:
राजनांदगांव में भारी बारिश के चलते शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसके मद्देनज़र 4 जलाशयों से कुल 36,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसमें मोंगरा बैराज से 20,000 क्यूसेक और घुमरिया नाला बैराज से 10,800 क्यूसेक पानी शामिल है।
रेस्क्यू ऑपरेशन:
दुर्ग के थनौद गांव में शिवनाथ नदी के बीच फंसे भारत माला परियोजना में काम कर रहे 32 मजदूरों को बुधवार को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
कवर्धा में बिजली गिरने से तीन मौतें:
कवर्धा जिले के भौराटोला में बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घटना में चरोटा साग तोड़ने गईं दो महिलाओं की जान गई। यह हादसा 8 जुलाई की शाम को हुआ।
बारिश का आंकड़ा:
1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 336.3 मिमी बारिश हो चुकी है।
- सबसे अधिक वर्षा: रायगढ़ – 473.5 मिमी
- सबसे कम वर्षा: बेमेतरा – 153.0 मिमी