मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: दुर्ग रेलवे स्टेशन जलमग्न, ट्रेनों की आवाजाही बाधित

रायपुर : मध्य छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पानी में डूब गई है, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, हालांकि 11 जुलाई से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में औसतन 13.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अब तक कुल 343.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 15% अधिक है। दुर्ग जिले में बीते दिन 13 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे मोंगरा बांध से पानी छोड़ा गया और शिवनाथ नदी उफान पर आ गई। इसके चलते कई गांवों और शहरी इलाकों में जलभराव का खतरा मंडराने लगा है।
क्षेत्रीय बारिश का ब्यौरा:
- बालोद: 12 सेमी
- अहिवारा: 10 सेमी
- धमधा, मंदिरहसौद, गंडई: 9 सेमी
- बोरई, अर्जुदा: 8 सेमी
- धरसींवा, डौंडीलोहारा, भखारा, पाटन, भिलाई: 7 सेमी
- रायपुर, माना, खैरागढ़: 6 सेमी
- सरायपाली, आरंग, अंबागढ़ चौकी, पामगढ़, खरोरा, गोबरा नवापारा, गुंडरदेही, छुरिया, मोहला, राजनांदगांव: 5 सेमी
बारिश जहां खेतों और जल स्रोतों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, वहीं जनजीवन और यातायात व्यवस्था को खासा नुकसान हो रहा है। रेलवे प्रशासन पानी की निकासी और रेल यातायात सामान्य करने के प्रयासों में जुटा है।