रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, 22 जिलों में अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी रफ्तार में है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। पिछले 36 घंटों में कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के चलते शहरों और कस्बों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है।
रायपुर में बारिश का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां कई इलाकों में पानी भर गया है और खारून नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। शहर के आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश जारी है।
मौसम विभाग ने रायपुर बारिश अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ समेत कुल 22 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा। लोगों को घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लेने की चेतावनी दी गई है।