बागेश्वर धाम में हनुमंत कथा: प्रेतबाधा मुक्त, 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया गुरुमंत्र

रायपुर। बागेश्वर धाम, श्रीनगर रोड, गुढ़ियारी में स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हनुमंत कथा का चौथा दिन भव्य रहा। पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में “प्रेत राज सरकार” का दिव्य दरबार लगाया गया, जिसमें कई लोगों को भूत और प्रेतों से मुक्ति मिली।


इस दौरान 250 से अधिक लोगों ने दीक्षा लेकर गुरु मंत्र ग्रहण किया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि बालाजी की सेना की शक्ति से किसी भी तंत्र-मंत्र या बाधा का समाधान संभव है। उन्होंने कहा,
“हमें हनुमानजी ने शक्ति अमीरों के लिए नहीं, बल्कि जिनका कोई नहीं है, उनके लिए दी है। यही शक्ति हमें लोगों की मदद करने और धर्म की रक्षा करने के लिए मिली है।”
दिव्य दरबार में भक्तों के अनुभव...
दरबार में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि मंत्रों और पूजन के बाद उनकी परेशानियां दूर हुईं। कई लोग झूमते हुए और राम.राम.राम का जाप करते हुए स्वस्थ होकर घर लौटे। पंडित ने बताया कि प्रेतबाधा से परेशान लोग अपने हाथों की मुठ्ठी बांधकर मंत्र जाप करें, और बालाजी की सेना उनकी रक्षा करेगी।



समाज सेवा और धर्म की रक्षा का संदेश...
पंडित ने श्रद्धालुओं से कहा-
“ऐसे काम करो कि कोई धर्मांतरण न करें और हमारा भारत हिन्दू राष्ट्र बने। अपनी सोच बदलो, जीवन में नियम बनाओ और उन्हें पूरी निष्ठा से पालन करो।”
उन्होंने यह भी बताया कि 1375 बेटियों के विवाह का आयोजन उनके फाउंडेशन द्वारा किया गया, जो कि समाज में धर्म और संस्कारों के संरक्षण का उदाहरण है।
भजन और सांस्कृतिक उत्सव...
कथा के दौरान भजन गायक राधेश्याम और धरसींवा विधायक व अभिनेता अनुज शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालु झूमते हुए और नाचते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे।




मुख्य संदेश...
- हनुमंत कथा के माध्यम से भूत-प्रेत बाधाओं का नाश।
- बालाजी की शक्ति से समाज के कमजोर वर्गों की रक्षा।
- धर्म की रक्षा और समाज सेवा का प्रेरक संदेश।
- बेटियों के विवाह, अस्पताल निर्माण और शिक्षा जैसे सामाजिक कार्य।
रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में हनुमंत कथा का यह आयोजन श्रद्धालुओं और समाज सेवियों के लिए एक प्रेरणा बन गया है।