Chhattisgarh
हमर राज पार्टी ने घोषित की प्रत्याशी, पहली सूची में 19 प्रत्याशियों के नाम शामिल, देखें लिस्ट

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम की अगुवाई वाली हमर राज पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने यह जानकारी दी है “हमर राज पार्टी” सर्व आदिवासी समाज का अंग है। इसमें भानुप्रतापुर से पूर्व आईपीएस अकबर राम कोर्राम को दोबारा उतारा गया है। कोर्राम ने इस वर्ष उप चुनाव भी लड़ा था। वहीं अजजा मंत्री मोहन मरकाम के खिलाफ कोंडागांव से पनकुराम नेताम को उतारा है।
यहां देखें प्रत्याशियों के नाम-
