हादसों का वार: महज़ चंद घंटों के भीतर घटी दिल दहला देने वाली घटना, जानें मामला…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में आज यानी बुधवार के दिन हादसों भरा दिन रहा। दरअसल गरियाबंद जिलें में महज़ 1 ही घंटे में तीन ऐसे हादसे हो गए जिससे इलाके में सनसनी फैल गया। बताया जा रहा है कि 1 ही घंटे में तीन अलग-अलग हादसे हुए, जिसमें 3 का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, तो वहीं 5 लोगों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों हादसा बेहराबूड़ा, कचनाधुर्वा और दरीपारा में हुआ है। पहला हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे गड्ढे में 3 बाइक सवार गिर गए। जिसमें वो घायल हो गए। दूसरी घटना सड़क किनारे फेंसिंग तार टकराकर हुई, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया, वहीं तीसरी घटना पेड़ से टकराई से हुई, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया।
इस घटने की सूचना जैसी ही मिली सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं 5 की हालत गंभीर होने के कारण राजधानी में रेफर किया गया है।