अजब-गजब खबर: बार-बार युवक के घर पहुंच रहा घोड़ा, पुलिस ने दिलचस्प मामले को निपटाया…

मध्य प्रदेश| ग्वालियर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक घोड़ा बार-बार किन्नू नामक युवक के घर पहुंच जाता है, मानो उससे कोई गहरा नाता जुड़ा हो। किन्नू ने भी इस रिश्ते को निभाते हुए घोड़े को खाना-पानी दिया और सुरक्षित रखा। चोरी का शक न हो, इसलिए उसने खुद पुलिस को इसकी जानकारी दी।
दूसरी बार थाने पहुंचा मामला...
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रहने वाला किन्नू मंगलवार को घोड़े को लेकर थाने पहुंचा। उसने पुलिस से कहा कि यह घोड़ा दूसरी बार उसके घर आ गया है। उसने उसकी देखभाल की लेकिन किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए समय रहते पुलिस को सूचना देना सही समझा।
चार-पांच साल से मालिक के पास था घोड़ा...
सूचना पर पुलिस ने थाटीपुर निवासी घोड़े के मालिक कोमल को बुलाया। कोमल ने बताया कि वह इस घोड़े को करीब पांच साल से पाल रहा है और अक्सर उसे बाहर घास चरने के लिए खुला छोड़ देता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि घोड़ा बार-बार दूर स्थित किन्नू के घर ही चला जाता है।
पुलिस ने दोनों को समझाया...
विश्वविद्यालय थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर मामला सुलझा लिया गया है। किन्नू को घोड़े की देखभाल का खर्च दिलवाया गया और घोड़े को उसके असली मालिक कोमल के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही कोमल को यह भी सलाह दी गई कि घोड़े को बांधकर रखा जाए ताकि आगे ऐसी स्थिति दोबारा न बने।