शिवपुरी के धंधेरा गांव में दुकान में लगी आग, दुकान के पास रखी स्कूली वेन जली

शिवपुरी। शिवपुरी के धंधेरा गांव में एक दुकान में आग लग गई। दुकान में करीब आधा दर्जन के करीब गैस सिलेण्डर रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि इन सिलिडंरों में से किसी एक से गैस का रिसाव हो रहा था। दुकान में लगी आग पास में रखी स्कूली वेन तक पहुंच गई और वेन जलकर राख हो गई। आग को करीब एक घंटे में मुश्किल से काबू किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस वजह से आग लगी ।
बताया जाता है कि जिस दुकान में आग लगी है उसमें अवैध रूप से गैस रिफलिंग का काम किया जाता था। इसलिए भी सिलिडंर से गैस रिसने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि आग पर काबू पा लिया गया। यदि किसी सिलिडंर में विस्फोट होता तो निश्चित तौर पर बड़ा हादसा होता और जनहानि होने की आशंका थी। गैस सिलिडंरों की रिफलिंग को देखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।