बिलासपुर में जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल समेत 10 से अधिक ठिकानों पर छापा

बिलासपुर। स्टेट जीएसटी की टीम ने शुक्रवार देर शाम बिलासपुर में बड़ी छापामार कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, तीन बड़े कोयला कारोबारियों से जुड़े 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। इनमें एक ठिकाना अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम से लगातार जारी है। जीएसटी टीम को इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की कर चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज और सबूत मिलने की संभावना है। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की सूचना है, उनमें महावीर वॉशरी, फिल कोल बिलासपुर और पारस कोल वॉशरी शामिल हैं।
फिलहाल जीएसटी विभाग की टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। विभाग की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।



