आयकर विभाग की टीम ने शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। यह कार्रवाई उनके स्वामित्व वाले रेस्टोरेंट चेन बैस्टियन से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित कर अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें सुबह से ही शिल्पा शेट्टी के निवास स्थान तथा इससे संबंधित अन्य ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई हैं। इसी मामले में मुंबई के अलावा बेंगलुरु में भी छापेमारी की गई है, जहां रेस्टोरेंट और इससे जुड़ी कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।
विभाग को संदेह है कि होटल व्यवसाय में किए गए निवेश, प्राप्त आय तथा कर भुगतान में अनियमितताएं हो सकती हैं। फिलहाल शिल्पा शेट्टी या उनके परिवार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को बेंगलुरु पुलिस ने बैस्टियन सहित दो रेस्टोरेंट्स के खिलाफ निर्धारित समय से अधिक संचालन करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। चर्च स्ट्रीट स्थित बैस्टियन गार्डन सिटी रेस्टोरेंट में शिल्पा शेट्टी की लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई जा रही है। इस मामले पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी।



