सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा : अब लाडली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए!
Ladli Behna Yojana Benefits: सिर्फ केन्द्र सरकार ही नहीं, बल्कि राज्य सरकारें भी अपने यहां हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित करती हैं. ताजा अपडेट प्रशिद्ध योजना लाडली बहना को लेकर आ रहा है. जहां आर्थिक मदद की धनराशि को बढ़ाकर चार तीन गुना से भी ज्यादा होने जा रहा है. आपको बता दे कि साल 2023 में मध्य प्रदेश के तात्कालकीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना शुरू की थी. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव बड़ा इजाफा करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अब लाडली बहनों को 12500 रुपए नहीं, बल्कि 5000 रुपए पात्र महिलाओं के काते में क्रे़डिट किये जाएंगे..
चुनाव से पहले बड़ा अपडेट
आपको बता दें कि 13 नवंबर को मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. बता दें बुधनी विधानसभा से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव जीते थे. लेकिन लोकसभा चुनावों में शिवराज सिंह चौहान की जीत के बाद बुधनी विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. जिस पर 13 नवंबर को उप चुनाव होना है. यहां उपचुनाव के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया है..मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि लाडली बहना योजना की धनराशि को पहले 3000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा. उसके बाद 5000 रुपए तक ले जाया जाएगा. मुख्यमंत्री की घोषणा से महिलाओं में खुशी की लहर है..
वर्तमान में इतना मिलता है लाभ
आपको बता दें कि अभी तक लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1250 रुपए प्रतिमाह दिये जाते हैं. योजना में लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं को लाभ दिया जाता है. योजना के तहत जिन महिलाओं के परिवार की सालाना इनकम तो 2.50 लाख रुपये से कम है. ऐसी महिलाओं को पात्र माना गया है.. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय लाडली बहना योजना काफी चर्चा में आई थी. कई राजनीतिक पंडितों का तो यहां तक मानना है कि इसी योजना की वजह से राज्य में बीजेपी को मेंडेट मिला है..