मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय, 22 जिलों में तेज बारिश की संभावना

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब मानसून पूरी तरह मेहरबान हो चला है। रविवार को कई जिलों में तेज वर्षा के साथ आज भी आईएमडी ने भोपाल—नर्मदापुरम सहित 22 जिलों में तेज बारिश का अनुमान जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 11 से 12 सितंबर को एक नया वेदर सिस्टम फिर सक्रिय होगा। जो 18 से 20 सितंबर के बीच फिर से तेज वर्षा कराएगा।
अगले 24 घंटे में जिलों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, हरदा, राजगढ़, सागर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, निवाड़ी और रीवा जिले में जिन जिलों में तेज वर्षा होने का अनुमान है। तो वहीं इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की वर्षा की संभावना है।
वर्षा का यह पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिंड, पटना, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अति भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में गरज चमक की संभावना
अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी को छोड़कर पूरे प्रदेश में घर चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश
शिवपुरकलां, रायसेन, गुना, ग्वालियर, विदिशा, नर्मदापुरम, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, शिवनी, कटनी में माध्यम से भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।
कहां कितनी बारिश दर्ज
मुरैना में 17, तामिया में 14, परासिया में 10, पेटलावद में 10, नर्मदापुरम में 10, ताल में 9, आलोट में 9, बजाना, अलीपुर, इटारसी में 8 पचमढ़ी में 8, सीतामऊ में 7, गोहरगंज में 7, बैराड़ में साथ गौरिहार में 7, छतरपुर में 7, छिंदवाड़ा में 7, सौसर में 6, कटनी में 6, पलेरा में 6, खरगापुर में 6, इंदरगढ़ में 6 ,राहतगढ़ में 6, राजगढ़ में 6, बुधनी, रायसेन, सीहोर, देपालपुर, बनखेड़ी, नागदा, गैरतगंज, भोपाल, अरेराज, अगर, पिपरिया, झंडा, इछावर, बड़ी, गौतमपुरा, अंबादेवी, उमरेड, गाडरवारा और बरैली में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।