अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म

बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती को अश्लील फोटो वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर युवक ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसे अपने गांव ले जाकर जबरन शादी कर लिया। शादी के फोटो वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर युवती को बदनाम करने कोशिश की। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
जांजगीर-चांपा जिले में रहने वाली युवती बिलासपुर में रहकर कपड़ों की दुकान में काम करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान मुंगेली जिले के ग्राम पालनसरी में रहने वाले ईश्वर प्रसाद गेंदले(23) से हुई। दोनों मोबाइल पर बातचीत करते। साथ ही अपना फोटो एक दूसरे को भेजते थे। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 13 जुलाई 2022 को युवक ने फोन पर बताया कि वह अपने रिश्तेदार को देखने के लिए सिम्स आया है।
उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवक के बुलाने पर वह सिम्स चली गई। सिम्स में उसने युवती को अश्लील फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह आए दिन युवती को धमकी देकर दुष्कर्म करता। युवक धमकी देकर युवती को अपने गांव ले गया।
वहां उसने युवती से जबरन शादी की। इसके बाद उसने शादी के फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। युवती ने पूरे मामले की शिकायत अकलतरा थाने में की। उसकी शिकायत पर पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर कोतवाली थाने भेज दिया। यहां पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।