Ganja Smuggling in Jagdalpur : जगदलपुर में पकड़ा गया ट्रक, 7 लाख का गांजा जब्त — पुलिस ने मुराद साह को किया गिरफ्तार

जगदलपुर। (Ganja Smuggling in Jagdalpur) छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर एक बड़ा ड्रग्स तस्करी मामला उजागर हुआ है। नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 73 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह खेप ओडिशा से लाई जा रही थी और मध्यप्रदेश पहुंचाई जानी थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने तस्करी की इस बड़ी खेप को बीच रास्ते में ही रोक दिया।
मुखबिर की सूचना पर की गई बड़ी कार्रवाई
सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के बाद नगरनार पुलिस ने देर रात से ही वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी। बताया गया कि एक संदिग्ध ट्रक ओडिशा की दिशा से जगदलपुर (Jagdalpur) की ओर बढ़ रहा था। टीम ने तुरंत नाकाबंदी की और ट्रक को रोक लिया।
तलाशी के दौरान जब पुलिस ने ट्रक का पिछला हिस्सा खोला, तो अंदर से गांजे के कई पैकेट बरामद हुए।
ड्राइवर से पूछताछ में खुला तस्करी का रूट
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुराद साह (30) बताया, जो मध्य प्रदेश का निवासी है। उसने कबूल किया कि वह यह गांजा ओडिशा से लेकर आया था और इसे मध्यप्रदेश के बालाघाट इलाके तक पहुंचाने वाला था।
पुलिस ने मौके पर ही ट्रक और गांजा जब्त कर लिया तथा आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी ने दी जानकारी — कार्रवाई जारी रहेगी
जगदलपुर के एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाकों में पुलिस की निगरानी और सख्त की जा रही है ताकि गांजा तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि हाल के दिनों में ओडिशा बॉर्डर से तस्करी बढ़ी है, इसलिए Anti-Narcotics Drive को और तेज किया गया है।
बॉर्डर पर बढ़ाई गई चेकिंग और निगरानी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले के बाद आसपास के इलाकों में नाकेबंदी को और सख्त कर दिया गया है। टीम अब यह जांच कर रही है कि इस ट्रक के पीछे और कौन लोग शामिल थे।
सूत्र बताते हैं कि यह नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है, और पुलिस अब इसके तार जोड़ने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि गांजा या किसी भी प्रकार के Drug Trafficking (ड्रग तस्करी) में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
जगदलपुर में पिछले कुछ महीनों से लगातार ड्रग्स विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, और यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है।



