Free Water Connection Scheme: अब रायपुर में 24 घंटे जल आपूर्ति, 15 नवंबर तक करें आवेदन

अभियान का उद्देश्य – हर घर तक पानी
रायपुर में अब हर घर को 24 घंटे साफ पानी मिल सके, इसके लिए (Free Water Connection) योजना को दोबारा शुरू किया गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने घोषणा की है कि जिन घरों में अभी तक नल कनेक्शन नहीं है, उन्हें 15 नवंबर तक मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे।
2865 घरों तक पहुंचाएगा पानी का कनेक्शन
जानकारी के अनुसार, मोतीबाग और गंज मंडी टंकी क्षेत्र के करीब 2,865 घरों में अभी तक नल कनेक्शन नहीं जुड़ा है। अब इन क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं। अभियान के तहत गंज कमांड एरिया के रमण मंदिर, इंदिरा गांधी, हवलदार अब्दुल हमीद, तात्यापारा, स्वामी आत्मानंद, और मोतीबाग कमांड एरिया के सिविल लाइन, ब्राम्हणपारा, सदर बाजार जैसे वार्ड शामिल हैं।
जल्द ही 3 टाइम सप्लाई पर काम शुरू
अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सिर्फ दो टाइम पानी सप्लाई की जा रही है, लेकिन जल्द ही तीन टाइम जल वितरण प्रणाली पर काम शुरू होगा। इसके बाद शहरवासियों को लगभग 24 घंटे पानी की उपलब्धता रहेगी।
आवेदन की प्रक्रिया और संपर्क केंद्र
यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय, संबंधित जोन कार्यालय, या वार्ड पार्षद से संपर्क कर सकते हैं। 15 नवंबर तक आवेदन करने वालों को बिना शुल्क नल कनेक्शन मिलेगा, इसके बाद आवेदन करने वालों को निर्धारित फीस देनी होगी।
 
				 
					


