छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, प्रश्नकाल में कई अहम मुद्दे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को चौथा दिन है। प्रश्नकाल के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब दे सकते हैं। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी विभागीय प्रश्नों का उत्तर देंगे।
कार्यसूची के अनुसार वित्त मंत्री ओपी चौधरी और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा पत्र पटल पर रखे जाने की संभावना है। इसके अलावा विधायक लखेश्वर बघेल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मक्का खरीदी में कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठा सकते हैं।
सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह प्रदेश में नशीली पदार्थों की तस्करी की घटनाओं को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। सत्र के दौरान याचिकाओं की प्रस्तुति, शासकीय विधि विधेयकों पर विचार-विमर्श तथा राष्ट्रीय वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चर्चा होने की भी संभावना है।



