Chhattisgarh
कांकेर: 23 लाख के इनामी चार माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

कांकेर। छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर चार माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर कुल 23 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में दो महिला और दो पुरुष कैडर शामिल हैं।
कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादी उत्तर बस्तर डिवीजन डीके टेक्निकल टीम तथा गढ़चिरोली डिवीजन के सक्रिय सदस्य थे। उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया और हथियार सहित पुलिस के सामने सरेंडर किया।
आत्मसमर्पण करने वालों के नाम इस प्रकार हैं:
- काजल उर्फ रजिता वेडबा (महिला), गढ़चिरोली डिवीजन कंपनी नंबर 10 की सदस्य, 8 लाख रुपये इनामी।
- मंजुला उर्फ लक्ष्मी पोटाई (महिला), गढ़चिरोली डिवीजन कंपनी नंबर 10 की सदस्य, 5 लाख रुपये इनामी।
- विलास उर्फ पैतु उसेडी, उत्तर बस्तर डिवीजन टेक्निकल टीम का एसीएम, 5 लाख रुपये इनामी।
- रामसाय उर्फ लखन मर्रापी, डीके टेक्निकल टीम प्लाटून नंबर 50 का पीपीसीएम, 5 लाख रुपये इनामी।
पुलिस ने सभी को पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



