ChhattisgarhState
चार आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति, निलंबन के चलते रानू साहू और जेपी मौर्य का प्रमोशन रुका

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की है। वर्ष 2010 बैच के आईएएस अधिकारी सारांश मित्तर, पदुम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा और धर्मेश कुमार साहू को 16 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद पदोन्नति प्रदान की गई है।
वहीं निलंबन की स्थिति के कारण आईएएस अधिकारी रानू साहू की पदोन्नति फिलहाल रोक दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने उनके पति जेपी मौर्य का प्रमोशन भी स्थगित कर दिया है। शासन के इस निर्णय को सेवा नियमों के अनुरूप बताया गया है।



