झरने के पास कुछ ऐसा कर रही थी मदरसे की चार छात्राएं, अचानक हुई मौत…
बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में मदरसे में पढ़ने वाली चार छात्राओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मदरसे के 40 छात्रा पिकनिक मनाने गए थे इसी दौरान यह हादसा हुआ है। वहीं, एक छात्रा घायल हो गई, जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उसकी भ हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार दोपहर की है, जब मदरसे के कुल 40 छात्र शनिवार सुबह किटवाड़ झरना घूमने गए थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस उक्त हुआ जब वे झरने के पास खड़े होकर कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से 5 छात्र पानी में गिर गए। तट के पास खड़े लोगों सहित कोई भी तैरना नहीं जानता था, इसलिए लड़की को बचाया नहीं जा सका।
बताया गया कि ये सभी बेलागवी की रहने वाली थीं और कामत गली में स्थित एक मदरसे के छात्राएं थीं। इनकी पहचान उज्ज्वल नगर की आसिया मुजावर (17), अंगोल के कुदशिया हसन पटेल (20), बेलगावी के जाटपत कॉलोनी की रुखसार भिस्ती (20) और तस्मिया के रूप में हुई है।