नशीली दवा के सप्लायर और महिला समेत चार गिरफ्तार

बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने 145 नग नशीले कफ सिरप के सप्लायर और महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि हेमूनगर शोभा विहार स्थित सांस्कृतिक मंच के पास कुछ लोग नशीले कफ सिरप को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी कमला पुसाम ने जवानों को कार्रवाई के लिए भेजा। जवानों ने मौके पर पहुंच कर हेमूनगर शोभा विहार में रहने वाली स्नेहा गोयल(23), पुष्पेन्द्र निर्मलकर(27) व अमर जांगडे(24) निवासी जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती और देवा रजक(28) निवासी तोरवा दाउबाबा मंदिर के पास को पकड़ लिया।
पूछताछ में सभी गोलमोल जवाब दे रहे थे। तलाशी में उनके पास 145 नग नशीला कफ सिरप मिला। पुलिस की टीम चारों को हिरासत में लेकर थाने आ गई। यहां कड़ाई से पूछताछ में बताया कि सक्ती जिले के ग्राम जर्वे में रहने वाले युवक जांजगीर-चांपा जिले से नशीली दवाओं की खेप लेकर आते थे। महिला अपने संपर्क के माध्यम से यहां नशीली दवाओं को खपाती थी। पुलिस ने चारों आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।