जब प्रदेश के दो दिग्गज नेता पहुंचे पूर्व मंत्री कवासी लखमा का हाल चाल लेने, और फिर.…
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के सबसे कद्दावर आदिवासी नेता माने जाने वाले कवासी लखमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एमएमआई अस्पताल में एडमिट किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री विजय शर्मा पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने एमएमआई हॉस्पिटल पहुंचे। कवासी लखमा से पूर्व सीएम और गृह मंत्री दोनों साथ में मुलाकात किए।
बताया जा रहा है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की कल डॉक्टर एंजियोप्लास्टी सर्जरी करेंगे। बता दें कि मंत्री विजय शर्मा के विभागों की बजट चर्चा के दौरान वे सदन में ही मौजूद थे। जहां उन्हें बैचनी महसूस हुई थी। कवासी को पिछले सितंबर में भी एडमिट किया गया था। शाम को गृह मंत्री विजय शर्मा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की।