अवैध खनन और हमले के मामले में माइनिंग माफिया पर 3.24 करोड़ की पेनाल्टी

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में अवैध खनन और खनिज के अवैध परिवहन की जांच के दौरान सरकारी अमले पर हमले के मामले में माइनिंग माफिया के खिलाफ 3 करोड़ 24 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। यह कार्रवाई खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त जांच के बाद की गई है।
जांच में सामने आया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से गिट्टी और एम सैंड का स्टॉक किया गया था। जिन खसरों पर खनन की अनुमति दी गई थी, उनके अलावा अन्य जमीनों पर भी अवैध उत्खनन किया जा रहा था। घाघरा क्षेत्र में खसरा नंबर 63 में खनन की अनुमति थी, लेकिन खसरा नंबर 64/1, 64/2 और 65 में भी माइनिंग की गई। इसी तरह निर्माण कार्य में लगी आईएससी कंपनी को खसरा नंबर 112 में खनन की मंजूरी थी, जबकि कंपनी द्वारा खसरा नंबर 110, 111, 113 और 117 में भी खुदाई की गई।
संयुक्त जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि खनिज नियमों का गंभीर उल्लंघन किया गया है। इसके आधार पर संबंधित माइनिंग माफिया पर भारी आर्थिक दंड लगाया गया है।
यह था पूरा मामला
मानेगांव क्षेत्र में 9 जनवरी को अवैध खनन की चेकिंग के दौरान माइनिंग माफिया रोहित जैन ने सरकारी अमले का घेराव किया था। इस दौरान कर्मचारियों को हाइवा से कुचलने की कोशिश की गई और बीच सड़क पर कार अड़ाकर जांच टीम को रोका गया। आरोप है कि हाइवा चालक को सरकारी कर्मचारियों को कुचलने की धमकी भी दी गई। घटना के समय माइनिंग विभाग की टीम एम सैंड और गिट्टी से लोड हाइवा जब्त कर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की गई है।



