सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत, माथे पर गोली लगने से हुई मौत, तीन तमंचे बरामद

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतकों में अशोक, उनकी पत्नी अंजिता, मां विद्यावती तथा दो बेटे कार्तिक और देव शामिल हैं। सभी के माथे पर गोली लगी हुई पाई गई है।
पुलिस के अनुसार शव एक ही कमरे में मिले। अशोक और उनकी पत्नी अंजिता के शव फर्श पर पड़े थे, जबकि मां विद्यावती तथा दोनों बेटे बेड पर मिले। घटनास्थल से तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं।
शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि अशोक ने पहले अपनी मां, पत्नी और दोनों बेटों को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस इस दिशा में गहन जांच कर रही है कि क्या परिवार पर कर्ज का बोझ, नौकरी से जुड़ा तनाव, घरेलू विवाद या मानसिक दबाव इस घटना का कारण बना।
पुलिस अन्य संभावनाओं को भी खारिज नहीं कर रही है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या परिवार में किसी बात को लेकर तीव्र विवाद हुआ और गुस्से में फायरिंग की गई। साथ ही बाहरी व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर वारदात करने की आशंका पर भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी विवाद, लेन-देन या दुश्मनी के बिंदुओं की भी जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है।



