रविशंकर प्रसाद के लुटियंस जोन स्थित आवास में लगी आग, समय रहते टली बड़ी घटना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई। आग लुटियंस जोन के 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित उनके निवास पर लगी। सुबह करीब 8:05 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई।
प्रारंभिक तौर पर आग कोठी नंबर 2 में लगने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर पहुंची दमकल टीम ने जांच के बाद स्पष्ट किया कि आग कोठी नंबर 21, यानी रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी थी। आग घर के एक कमरे में रखे बेड से शुरू हुई थी। कमरे से लपटें उठते देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि जिस कमरे में आग लगी, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य वजह से आग लगने की आशंका को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की विस्तृत जांच में जुटे हैं।



