बजरंग दल के 8 पदाधिकारियों सहित 80 कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुई FIR, जाने वजह…
रायपुर। रायपुर के जयस्तंभ चौक पर बिना अनुमति रैली निकलना व चक्काजाम करना बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को भारी पड़ गया। बिना अनुमति रैली निकालने व चक्काजाम करने के आरोप में राजधानी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुतबिक जयस्तंभ चौक पर बिना बताये करीब 100 से ज्यादा बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे उनको चौक धरना प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित है बताने के बावाजूद कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे और सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करने लगे जिसको लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओ में जमकर झुमाझटकी हुई।
पुलिस के मुताबिक इस प्रदर्शन के दौरान जयस्तंभ के चारो तरफ कई घंटे काफी लंबा जाम की स्थिति निर्मित हो गई जिससे आमजनो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा काफी समझाइश के बावाजूद भी बजरंग दल के कार्यकर्ता नही माने जिसपर पुलिस ने देर रात बजरंग दल के 8 नेताओ समेत करीब 70 से 80 कार्यकर्ताओ के खिलाफ प्रतिबंधित स्थान पर बिना अनुमति रैली निकालकर चक्काजाम, विधि विरूध जमाव, शासकीय कार्य में बाधा और अपराधिक बल प्रयोग समेत कई अन्य धाराओ में मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।