ChhattisgarhRaipur
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत व्यापार स्थापित करने के लिए प्रदान की जाएगी वित्तीय सहायता
रायपुर | प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को अपना स्वयं का व्यापार स्थापित करने या व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को ऋण किस्तों का प्रावधान है। जिसमे प्रथम किस्त – 10,000 रुपये, द्वितीय किस्त – 20,000 रुपये, तृतीय किस्त – 50,000 रुपये दिए जायेगे। अब तक नगर पालिका मंदिर हसौद अंतर्गत 65 हितग्राही इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर आय वर्ग के लोगों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।