रायपुर: गाइडलाइन दरों पर भूपेश बघेल की ‘डकैत कहानी’ के जवाब में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन दरों को लेकर छिड़ी राजनीतिक जंग तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर डकैतों की एक कहानी पोस्ट कर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा था, जिसके जवाब में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भूपेश बघेल ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि डकैतों ने एक परिवार से करोड़ों लूटे, फिर रहम दिखाकर दो-चार हजार लौटाए और धन्यवाद करने की शर्त रखी। उन्होंने अंत में लिखा, “कहानी है जी, आप इससे ज्यादा मत समझना!!!”
इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए लिखा- “डकैत की कहानी वही सुनाता है जिसकी तिजोरी पहले से भरी हो और जिसकी आदत डकैती को शासन समझने की हो।”
चौधरी ने अपनी कहानी में पूर्ववर्ती सरकार पर खजाना खाली करने, सड़क-अस्पताल न बनाने और बहनों के खाते न भरने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि नई सरकार ने काम दिखाया, सड़कें बनाईं, बहनों के खाते भरे, गरीबों को घर और युवाओं को न्याय दिया। जनता अब कहानी नहीं, सच पर भरोसा करती है।
गाइडलाइन दरों में बदलाव के बाद दोनों पक्षों के बीच यह सोशल मीडिया पर सीधा संवाद राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।



