वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने रायगढ़ के बिरहोर परिवारों को पीएम आवास का गृह प्रवेश कराया

रायगढ़। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी लैलूंगा प्रवास के दौरान कुर्रा गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति के बिरहोर परिवारों के बीच पहुंचे। उन्होंने यहाँ सुकनी बिरहोर परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए मकान का गृह प्रवेश कराया और पूरे परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान परिवार के छोटे बच्चे दिलीप बिरहोर ने गृह प्रवेश का फीता काटा।
वित्त मंत्री ने कुर्रा में चौपाल लगाकर बिरहोर समुदाय के सदस्यों से बातचीत की और उनकी आवश्यकताओं, समस्याओं तथा पीएम जनमन योजना के तहत उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। रायगढ़ के बिरहोर परिवारों के लिए पीएम आवास निर्माण को प्राथमिकता दी गई है और उन्हें शासन की अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है।
मुलाकात के दौरान बिरहोर परिवारों ने सीसी रोड, सोलर स्ट्रीट लाइट और पानी की बेहतर उपलब्धता के साथ सामुदायिक भवन निर्माण की मांग रखी। ओ.पी. चौधरी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इन मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्वक पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित भी किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, नगर पंचायत अध्यक्ष कपिल सिंघानिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।