बिहार से गोवा जा रहा परिवार घने जंगल में फंसा, Google map ने दिया धोखा
Google map: बिहार का एक परिवार उज्जैन से गोवा जा रहा था, लेकिन गलत जीपीएस नेविगेशन की वजह से खानपुर तालुका के शिरोली जंगल में फंस गया. खानपुर पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए सफलतापूर्वक पूरे परिवार को खतरनाक जंगल से बच लिया.
दरअसल, बुधवार की रात को राजदास रंजीतदास और उनका परिवार, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं, सभी लोग जीपीएस निर्देशों का पालन करते समय भ्रमित हो गए. गूगल मैप उन्हें गलती से शिरोली जंगल की गहराई में लेकर चला गया. जंगल में पहुंचने के बाद मोबाइल का नेटवर्क चला गया, ऐसे में पूरा परिवार जंगल में ही फंस गया. बाहर निकलने का रास्ता न खोज पाने के कारण पूरा परिवार पूरी रात अपने वाहन में ही रहा
पूरी रात जंगल में बीती
रात गुजरने के बाद परिवार यहां-वहां घूमकर एक नेटवर्क लोकेशन का पता लगाया, जहां से आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क किया. खानपुर पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, सहायक उप-निरीक्षक केआई बदीगर और अधिकारी जयराम हनमनवार ने अपने लाइव लोकेशन के माध्यम से परिवार की स्थिति पर नज़र रखी. अधिकारियों ने फंसे हुए वाहन तक पहुंचने और परिवार को सांत्वना देने के लिए वन क्षेत्रों से 31 किलोमीटर की यात्रा की.
पीड़ित परिवार ने पुलिस का जताया आभार
पुलिस ने परेशान परिवार को भोजन और सहायता प्रदान की।.इसके बाद, अधिकारियों ने उन्हें गोवा की ओर उचित मार्ग पर लौटने में सहायता की. दास परिवार के सदस्यों ने बचाव अभियान के दौरान पुलिस की दक्षता और दयालु दृष्टिकोण को स्वीकार करते हुए पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया.
जंगल में कई बार फंस चुके हैं लोग
अधिकारी केआई बडिगर ने मीडिया से कहा कि परिवार ने बेलगावी एसपी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में अपना लोकेशन शेयर किया था. “लोकेशन मिलने के बाद, हम भी उसी रास्ते पर गए, जहां पूरा परिवार फंसा था.” पुलिस सूत्रों के अनुसार, Google मैप्स द्वारा गलत दिशा के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं उस जंगल में होती हैं.