आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा की कर्रवाई…!! पत्रकार पर ही उठा दिए सवाल, किसे बचाने की कर रहे कोशिश…

रायपुर| आबकारी विभाग के रायपुर जिले के उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा इन दिनों सवालों के घेरे में है| शराब दुकानों में हो रहे ओवर रेटिंग पर कार्रवाई न कर साहब ने पत्रकार द्वारा दिखाए गए खबर को ही झुठला दिया और लिख दिया कि इनके honey trap में न फसें| रामकृष्ण मिश्रा के इस मैसेज के बाद तो मानो यह लगता है कि कहीं न कहीं शराब की ओवर रेटिंग करवाने में आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा का ही हांथ है|
आखिरकार संरक्षण किसका और क्या है पूरा मामला...
मामला राजधानी रायपुर के लाभांडी प्रीमियम शराब दुकान का जहां बड़वाईजर की बियर जिसका शासकीय मूल्य 250 रुपये प्रति नग है। लेकिन चंद पैसों की लालच में दुकान के सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारी यह भूल गए कि एक व्यक्ति को एक बियर की बोतल देनी है। 200 रुपए अतिरिक्त देने पर यहां पूरी बियर की पेटी ही दे दी गई। आपको बता दें कि यह पूरी घटना बीते दिन (दिनांक 10 जनवरी 2025) दोपहर 3 बजे से लेकर 3:30 बजे के बीच की है।
ऐसा नही है कि यह सिर्फ हमारे साथ ही हुआ है। दरअसल कई दिनों से हमें सूचना मिल रही थी कि इस प्रीमियम शराब दुकान से बार के कर्मचारियों को भी अतिरिक्त मात्रा में वह अतिरिक्त दर पर शराब दी जाती है जिसकी पड़ताल करने जब आज हम पहुंचे तो हमने इस बात को सत्य पाया जिसका वीडियो भी आप सभी के समक्ष है।
वहीं जब इस विषय पर हमने रायपुर जिले के आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा जी से बात करनी चाही तो उन्होंने हमारा फोन तक उठाना जरुरी नहीं समझा| वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस एरिया के आबकारी अधिकारी आशीष सिंह का आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्र से काफी अच्छा सम्बन्ध है क्योंकि आशीष सिंह जी भी पहले रायगढ़ जिले में कार्य कर चुके हैं| जहाँ से वर्तमान के आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा का तबादला हुआ था|
रामकृष्ण ने अपने बनाये सुपरवाइजर वाले व्हाट्सअप ग्रुप में किया मैसेज...

खबर दिखने के बाद आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा ने बिना सच्चाई का पता लगाए CSMCL के व्हाट्सअप ग्रुप (जिसे आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा द्वारा ही बनाया गया है इस ग्रुप में रायपुर शहर के समस्त दूकान से सुपरवाइजर शामिल हैं|) में एक मैसेज किया जिसमें लिखा है कि इनके honey trap से बच कर रहें| हम अपने खबर के माध्यम से आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा यह पूछना चाहते हैं कि सच्चाई दिखने में कैसा honey trap क्या रामकृष्ण मिश्रा ने दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया?
आबकारी अधिकारी पीएल साहू का बयान...
वहीं जब हमने इस विषय के लेकर आबकारी अधिकारी पीएल साहू से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने इस विषय पर सम्बंधित अधिकारी से जांच कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है|