आबकारी घोटाले में तेजी: झारखंड से दो कारोबारी होंगे गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले की जांच लगातार रफ्तार पकड़ रही है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस मामले में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। इसके बाद जांच एजेंसी अब एक और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
सूत्रों के अनुसार, EOW जल्द ही FL-10 लाइसेंसधारी कंपनी ओम साई बेवरेजेस के डायरेक्टर्स अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार करने वाली है। दोनों फिलहाल रांची की जेल में ACB झारखंड की न्यायिक रिमांड पर हैं। EOW ने प्रोडक्शन वारंट के तहत दोनों को रायपुर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस बीच, घोटाले से जुड़ी एक अन्य कंपनी दिशिता वेंचर्स से जुड़े सौरभ केडिया का नाम भी सामने आया है, जो अभी तक फरार है। EOW की टीमें उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले में और भी नाम सामने आ सकते हैं। जांच एजेंसियों को आशंका है कि इसमें कई बड़े कारोबारी और प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला राज्य की सबसे चर्चित आर्थिक अनियमितताओं में से एक बन चुका है। लगातार हो रही गिरफ्तारियों और खुलासों से साफ है कि EOW इस मामले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। आगामी दिनों में और बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है