आबकारी विभाग की कार्यवाई या सिर्फ छलावा, चार दिन की चांदनी और फिर सुरु हुई ओवर रेटिंग…

रायपुर। गत बीते दिनों आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाई राजधानी रायपुर में देखने को मिली थी। जिसका आलम यह रहा कि चार दिनों तक ओवर रेटिंग नें अपनी सांसे रोके रखीं थी। वहीं एक बार फिर जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के खमतराई व भनपुरी शराब दुकान में ओवर रेटिंग नें अपनी दस्तक दी है। वहीं जानकारी के अनुसार पता यह भी चला है कि शराब की ओवर रेटिंग को अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा मॉनिटर किया जाता है।
बता दें कि आबकारी ऐ.डी.ओ (के.एल. कुर्रे) के सानिध्य वाले दुकान भनपुरी व खमतराई मदिरा दुकान में सुपरवाइजर दुकान के सेल्समैन द्वारा शराब की ओवर रेटिंग को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं इस कृत्य को अंजाम देने में अनाधिकृत व्यक्ति का नाम भी सामने आ रहा है।
नेशन अपडेट द्वारा की गई स्टिंग के बाद यह साफ हो गया है कि शराब की दुकानों में काउंटर को पुट्ठों की मदद से ढक कर शराब की ओवर रेटिंग कर जेब गर्म किया जा रहा है। बता दें कि शराब की दुकानों में काउंटर को पुट्ठों से ढकना गैरकानूनी है।


बता दें कि शराब दुकान के काउंटर को पूर्णतः कागज़ के पुट्ठे से ढक कर ओवर रेटिंग के कृत्य को अंजाम दिया जाता है। वहीं नेशन अपडेट की टीम ने ओवर रेटिंग से जुड़े कई मामलों पर रायपुर आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले व सी.एस.एम.सी.एल. प्रबंधक इक़बाल खान से शिकायत की है। लेकिन नेशन अपडेट के कैमरे में बयान न देते हुए मामले पर कार्यवाई करवाने की बात दोनों अधिकारियों द्वारा कही गई है। लेकिन कार्यवाई भी सिर्फ नाम मात्र की ही रह गई।
बहरहाल नेशन अपडेट की टीम ने हमेशा ओवर रेटिंग से जुड़े मुद्दे को उजागर किया है। अब देखना यह होगा कि हमारी इस खबर के बाद क्या अधिकारियों की नींद खुलती है या फिर ऐसी की ठंडी हवा में यह बेहोश नज़र आते हैं।