एजाज ढेबर पर लटकी EOW की तलवार… 6 घंटे तक चली पूछताछ… कहा परेशान करने की हो रही कोशिश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले मामले में आज EOW ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर से 6 घंटे तक पूछताछ की। EOW को जांच के दौरान नए तथ्य मिले हैं जिसके बाद जांच एजेंसी ने 7 फरवरी को एजाज को नोटिस भेजा था। लेकिन निकाय चुनाव में व्यस्तता का हवाला देते हुए एजाज ने एजेंसी से समय मांगा था। वही मतदान खत्म होने के ठीक 1 दिन बाद यानी 12 फरवरी को एजाज अपने वकील के साथ EOW के दफ्तर पहुंचे। जहां एजाज के साथ EOW की एजेंसी की टीम ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की।
एजाज से ईओडब्ल्यू ने कई लोगों के बारे में पूछा…
करीब 6 घंटे के पूछताछ के बाद बाहर निकलते ही एजाज ढेबर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा जांच एजेंसी ने मुझसे कई लोगों के बारे में पूछा मैंने सारी जानकारी दे दी है। EOW को जांच में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। जांच के दौरान ईओडब्ल्यू ने मुझे खाने-पीने के लिए भी पूछा लेकिन मैं घर से खाना मंगवा रखा था। वही इस कार्रवाई को लेकर एजाज ढेबर ने कहा कि हमें परेशान करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। एजाज ढेबर ने कहा कि मेरी किसी मामले में संलिप्तता नहीं है इससे पहले ना मैं किसी मामले में संलिप्त था और ना आगे रहूंगा।
अनवर-त्रिपाठी-लखमा जेल में है बंद…
शराब घोटाले मामले में जांच एजेंसियों ने पूर्व महापौर के बड़े भाई अनवर ढेबर को इन सब का मास्टरमाइंड बताया है। महेश शराब घोटाले मामले में ही अनवर्ध पर आप त्रिपाठी व छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं।
मैं अनपढ़ हूं अधिकारियों ने मुझे जहां-जहां साइन करने को कहा मैंने किया- लखमा…
ED ने 28 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घर दबिश दिया था तब लकमा ने मीडिय के सवालों पर जवाब देते हुए कहा था कि मैं अनपढ़ हूं मेरे ओएसडी व विभागीय अधिकारी मुझे जहां-जहां साइन करने को कहते थे मैं कर देता था। वही ED के वकील सौरभ पांडे ने बताया था कि शराब घोटाले में जो जांच चल रही है उसमें अरविंद सिंह ने अपने बयान में बताया था कि शराब कर्टल से 50 लख रुपए का पेमेंट कवासी लकमा को किया जाता था। वही AP त्रिपाठी ने अपनी गवाही में बताया था कि इसके अलावा महीने के डेढ़ करोड़ रुपए कवासी लकमा को और दिया जाता था इस तरह महीने के मंत्री जी को शराब कर्टल के 2 करोड रुपए मिलते थे।