डीएवी सीएम पब्लिक स्कूल कुडकई पेंड्रा में ‘ग्रीन डे’ मनाया गया, बच्चों ने दी हरियाली बचाने की प्रेरणा…

पेंड्रा। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुडकई पेंड्रा में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘ग्रीन डे’ का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर हरे रंग की खुशबू और हरियाली के संदेश से गूंज उठा।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की सांस्कृतिक प्रभारी इंदिरा तिवारी और विभा शुक्ला के निर्देशन में किया गया, जिसमें नन्हे बच्चों से लेकर सीनियर छात्रों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस और रोल प्ले प्रतियोगिता रखी गई थी। छोटे बच्चों ने फल, सब्जियों और पेड़-पौधों की वेशभूषा में मंच पर शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने पौधों के महत्व को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वहीं कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी कल्पनाओं के रंगों से हरियाली और स्वच्छता के महत्व को जीवंत किया।
छात्र-छात्राएं हरे रंग की पोशाक में सजे हुए थे और उन्होंने भाषण, कविता, गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिए पेड़-पौधों के महत्व और पृथ्वी को हरा-भरा रखने की अपील की।
इस मौके पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कोमल ओझा ने हरे रंग के प्रतीकात्मक महत्व और सावन की हरियाली के संदर्भ में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,
यदि हम जीवन से प्रेम करते हैं, तो पेड़ों से लगाव अनिवार्य है। पर्यावरण का संतुलन ही जीवन का आधार है। पेड़ होंगे तभी जीवन बचेगा।”
उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने और उनकी देखभाल का संकल्प लेने की अपील की।
इस आयोजन में शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल और प्रेरणादायक बना दिया।
ग्रीन डे के ज़रिए बच्चों ने यह संदेश दिया कि एक हरा-भरा, स्वच्छ और संतुलित पर्यावरण ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकता है।



