कड़ी धूप में भी कम नहीं हुआ खेल के प्रति उत्साह, चला उथलपुथल का दौर…

बिलासपुर। खेल महोत्सव का 50 दिवस मधुरम व सुंदरम के नाम रहा खेल के प्रारंभ में पहले महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रमाकांति साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीम को जीत के लिए शुभकामनाएंँ दी।


प्रथम पाली में खो-खो महिला वर्ग का मैच खेला गया जिसमें शिवम एवं मधुरम निकेतन के बीच भीड़ंत हुआ जिसमें दोनों ही टीम ने सधी हुई पाली खेली जिससे दोनो इनिंग्स में खेल बराबरी पर रहा जिससे इन्हें 3 मिनट का सुपर टाइम दिया गया जिसमें मधुरम ने बाजी मारते हुए शिवम निकेतन को पछाड़ने में सफलता प्राप्त किया वही खो-खो पुरूष वर्ग में सुन्दरम ने शिवम को रौंद कर फायनल में कब्जा किया।


द्वितीय प्रहर में व्हालीवाल मैच का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार दैनिक अखबार नई दुनिया के श्री धीरेन्द्र सिन्हा और पत्रिका के श्री निशांत तिवारी के विशेष उपस्थिति में किया गया। महिला वर्ग के इस मैच कड़ी धूप में भी महिला प्रशिक्षणार्थियों का जोश काबिल-ए-तारीफ रहा। प्रथम मैच सुंदरम व शिवम निकेतन के बीच खेला गया, जिसमें सुन्दरम में प्रथम सेट में 18 के मुकाबले 25 प्वाइंट बनाकर जीत दर्ज किया तो दूसरे रोट शिवम को 22 के मुकाबले 25 प्वाईंट बनाकर अपनी लोहा मनवाते हुए फायनल में जीत हासिल किया।


इसी प्रकार पुरूष वर्ग व्हालीबाल सत्यम और मधुरम के मध्य खेला गया। मधुरम ने पहले टॉस जीतकर फील्ड चयन करने का फैसला करते हुए प्रथम सेट में 20 के मुकाबले 25 अंक अर्जित किया जबकी दूसरे प्रतिद्वंदी से मुकाबला करते हुए 17 अंक के विरूद्ध 25 अंक बनाकर फायनल मैच अपने नाम कर लिया।


अपने पूरे दिन भर के मैच में ऑफिशियल व्यायाम निदेशक सुनील राव, अमित तिवारी, साजिद खान, महेश शर्मा, तुलिका सिंह, शबाना खान स्वर्णिम शुक्ला, सुभाष त्रिपाठी एवं आयोजन समन्वयक करीम खान ने अपनी भूमिका निभाई। खेल के दौरान महाविद्यालय के आचार्य बीएड प्रभारी श्रीमती रीमा शर्मा, डॉ महालक्ष्मी सिंह, डॉ छाया शर्मा डॉ चन्दना पॉल, डॉ ए. के. पोद्दार, डॉ रजनी यादव, श्रीमती नीला चौधरी डॉ सलीम जावेद, डॉ संजय आयदे, डॉ रमणा राव, डॉ. अजीता मिश्रा, डॉ मनिषा वर्मा, नूरमोहम्मद रिजवी, प्रिती तिवारी, राजेश गौरहा, दुष्यंत चतुर्वेदी, वंदना रोहिल्ला, अभिषेक शर्मा, रश्मि पाण्डेय, डॉ. गीता जायसवाल, विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय, आशा बनाफर, निधि शर्मा, आदि आचार्य वृंद उपस्थित रहे। बता दें कि उक्त जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एंव खेल समन्वयक करीम खान ने दी।