ओडिशा के कंधमाल में नक्सलियों से मुठभेड़ : तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा के कंधमाल जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ हथियार एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार को गुम्मा वन क्षेत्र में विशेष अभियान दल (एसओजी) की टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए। गुरुवार सुबह एक अन्य महिला नक्सली का शव बरामद हुआ।
मारे गए नक्सलियों में छत्तीसगढ़ मूल के दो पुरुष नक्सली शामिल हैं, जिनपर कुल 23.65 लाख रुपये का इनाम था। बरामद सामग्री में रिवॉल्वर, .303 राइफल तथा वॉकी-टॉकी सेट शामिल हैं। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।



