सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, एक नक्सली ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबल शहीदी सप्ताह के मद्देनज़र इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चला रहे थे। अभियान में DRG, CRPF और STF के जवान शामिल थे।
सुरक्षाबल जैसे ही जंगल के भीतर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जमकर फायरिंग की। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट भी किया, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि इलाके में और भी नक्सलियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। मुठभेड़ स्थल पर अभी भी तनाव का माहौल है, और ऑपरेशन लगातार जारी है।
मामले पर सुकमा SP और CRPF DIG पूरी नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी गई है और किसी भी नक्सली के भागने की संभावना को समाप्त करने के लिए संयुक्त बल सतर्कता से ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।